Rubina Francis: पेरिस पैरालंपिक में भारत का पांचवां मेडल, शूटर रुबीना फ्रांसिस ने जीता ब्रॉन्ज

जयपुरः पेरिस पैरालंपिक में भारत ने एक और मेडल अपने नाम किया है. शूटर रुबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. रुबीना फ्रांसिस ने वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारत के खाते में 5 मेडल जुड गए है. 

शूटिंग में भारत का जलवा जारी है. पहला मेडल अवनी लेखरा- गोल्ड मेडल, दूसरा मेडल मोना अग्रवाल- ब्रॉन्ज मेडल, मनीष नरवाल सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) को मिला. इसके बाद अब इसमें एक नाम शूटर रुबीना फ्रांसिस का भी जुड़ गया है. रुबीना ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. 

रुबीना फ्रांसिस ने क्वालिफिकेशन में 556 प्वॉइंट्स के साथ सातवें स्थान पर रही. इसके बाद उन्होंने फाइनल में 211.1 का स्कोर किया. इसके बाद शूटर रुबीना फ्रांसिस ने शानदार खेल दिखाते हुए ब्रांज मेडल जीता है.