इंडिगो-एयरबस सौदा भारतीय विमानन जगत के लिए उपलब्धि- ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि घरेलू एयरलाइन इंडिगो की तरफ से विमान विनिर्माता एयरबस को 500 विमानों के लिए दिया गया ऑर्डर नागर विमानन के क्षेत्र में भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

इंडिगो ने सोमवार को इस विमान खरीद समझौते की घोषणा करते हुए कहा था कि यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस उसे ए320 सीरीज के 500 विमानों की आपूर्ति अगले दशक में करेगा. यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन से मिला सबसे बड़ा ऑर्डर है. इस सौदे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिंधिया ने कहा कि यह ऐतिहासिक सौदा एयर इंडिया की तरफ से एयरबस और बोइंग को संयुक्त रूप से दिए गए 470 विमानों के ऑर्डर से काफी साम्यता रखता है. दुनिया में किसी भी विमान विनिर्माता को किसी एयरलाइन से दिए गए इस सबसे बड़े ऑर्डर के साथ भारत ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है.’’

उन्होंने कहा कि नागर विमानन के क्षेत्र में निवेश का गुणक प्रभाव होता है और इसमें लगाया गया प्रत्येक डॉलर वृद्धि के मामले में तिगुना साबित होता है. इसके अलावा इससे रोजगार भी कई गुना बढ़ जाता है. सिंधिया ने कहा कि जहां अगले सात से लेकर 10 वर्षों में विमानों के बेड़े में विस्तार पर हमारी नजरें टिकी हैं, वहीं हम इसके लिए बुनियादी ढांचे का भी विस्तार करना चाहते हैं. सोर्स- भाषा