Weather Update: इंद्रदेव हुए मेहरबान, भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न, नदी नालों में आया उफान

Weather Update: इंद्रदेव हुए मेहरबान, भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न, नदी नालों में आया उफान

जयपुरः राजस्थान में मानसून की मेहरबानी जारी है. मानसूनी सीजन में बारिश का दौर लगातार जारी है. ब्यावर में रात भर से इंद्रदेव मेहरबान नजर आ रहे है. रात से लगातार शहर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के कारण शहर के कई चौराहे जलमग्न हो गए है. भगत चौराहा, डिग्गी मोहल्ला सहित कई जगहों पर बरसात पानी भरा है. सड़कों पर जल भराव होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. शहर में हुई पहली तेज बारिश से नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की भी पोल खुली है. शहर में बारिश के कारण करीब डेढ़ घंटे तक बिजली भी गुल रही. शहर में रुक रुक कर बारिश के कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. 

लोगों को भारी नुकसानः
झालावाड़ के खानपुर में भी बारिश का दौर जारी है. इंद्रदेव की मेहरबानी से खानपुर क्षेत्र में पानी ही पानी भारी बारिश से गोलाना गांव जलमग्न हो गया है. गोलाना गांव में 5 फीट पानी भरने से लोगों को भारी नुकसान हुआ है. मुख्य बाजार में दुकानों में पानी भरने से लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है. भारी बारिश के चलते खारंड नदी में उफान से गोलाना गांव जलमग्न हुआ है. भीमसागर बांध के कैचमेंट एरिया में 1 गेट खोलकर पानी की निकासी हो रही है. सायरन बजाकर गेट खोलने से पहले निचले इलाके और बस्तियों को सूचित किया. देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश से नदी नालों में उफान आ गया है. खानपुर नगर की रूपली नदी में पुलिया पर 2 फीट पानी आने से आवागमन बंद हो गया है. वहीं ग्रामीण अंचल में खाल रपट की पुलिया पर पानी से आवागमन बाधित हुआ है. SDM रजत विजयवर्गीय ने आमजन को सूचित किया है. लोगों से नदी नालों से बचकर रहने की अपील की. 

नदी-नाले उफान परः
बूंदी के तालेड़ा में नमाना क्षेत्र में 6-7 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से नदी-नाले उफान पर है. बरूंधन और नमाना के बीच पुलिया पर 3 फीट पानी आने से आवागमन बाधित हो गया है. नमाना-गरडदा मुख्य सड़क पर एक फीट पानी आया है. किसानों के धान के खेत लबालब, खेतों में पानी भर गया है. नमाना गरड़दा की मुख्य सड़क पर डेढ़ फीट पानी बह रहा है.