जयपुरः राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शुक्रवार को विभागों का बंटवारा हो गया है. इसके बाद उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में चित्रकूट स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान राठौड़ ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि गरीबों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है. गरीब व्यवसायियों को कम ब्याज पर ऋण मिल रहा है.
राठौड़ ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में देश में कहीं भी फायदा मिल सकेगा. देश में कहीं भी मेडिक्लेम का फायदा मिल सकेगा. यह फायदा कांग्रेस की चिरंजीवी योजना में नहीं था. देश की ताकत अब घर-घर तक पहुंच रही है. रोजगार के लिए लोन उपबल्ध करवाए जाएंगे. विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य पूरा होगा. भाजपा इच्छा शक्ति वाली सरकार है.
वहीं UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि देश को आजाद हुए 77 वर्ष का समय हो गया है. हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित राष्ट्र की संकल्पना की है. वर्ष 2047 में विकसित भारत बनाने का लक्ष्य है. भावी पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करने का प्रयास है. नागरिक अपना योगदान दे जिससे विकसित राष्ट्र बन सके. एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड से जरूरतमंद परिवारों को लाभ मिल रहा है. मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं है.