राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता के निर्देश, EVM और अन्य संसाधनों का युक्तिसंगत वितरण सुनिश्चित किया जाए

राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता के निर्देश, EVM और अन्य संसाधनों का युक्तिसंगत वितरण सुनिश्चित किया जाए

जयपुर: राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि EVM और अन्य संसाधनों का युक्तिसंगत वितरण सुनिश्चित किया जाए. आयुक्त मधुकर गुप्ता ने कहा कि  31.12. 2023 तक हुई रिक्तियों के  उपचुनाव होंगे. 

पंचायतीराज संस्थाओं में 47 जिलों में 6 जिला परिषद सदस्यों, 22 पंचायत समिति सदस्यों, 40 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों और 37 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच और 325 वार्डपंचों और नगरीय निकायों में 11 जिलों के 15 नगरीय निकायों के 11 वार्ड पार्षदों,  2 अध्यक्ष, 01उपाध्यक्ष, 01 सभापति और 01 उपसभापति के उपचुनाव करवाए जाएंगे. जिला परिषद् सदस्यों के लिए  कुल 11 उम्मीदवार  चुनाव लडेंगे.  22 जिलों की 28 ग्राम पंचायतों में 106 उम्मीदवार  चुनाव  लडेंगे. 1 जुलाई को उपसरपंच पद के लिए मतदान होगा. कुल 39 ग्राम पंचायतों में से 8 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचित हुआ.

अनूपगढ़ जिले की पंचायत समिति घडसाना की ग्राम पंचायत 2 एस टी आर, बांसवाडा जिले की पंचायत समिति कुशलगढ़ की ग्राम पंचायत डूगरीपाडा, बाडमेर जिले की पंचायत समिति बाडमेर की ग्राम पंचायत नन्द, पंचायत समिति धनाउ की ग्राम पंचायत जाजीला, बीकानेर जिले की पंचायत समिति बज्जू की ग्राम पंचायत बांगडसर,पंचायत समिति पांचू की ग्राम पंचायत चिताणा, फलौदी जिले की पंचायत समिति ढेंचू की ग्राम पंचायत आसरलाई और सांचोर जिले की पंचायत समिति सरनाउ की ग्राम पंचायत सेडिया, में सरपंच निर्विरोध निर्वाचित  हुए हैं.