जेके लोन अस्पताल में प्लाज्मा चोरी प्रकरण में जांच कमेटी ने अधीक्षक को माना बड़ा जिम्मेदार, कहा- अस्पताल अधीक्षक जांच के दौरान छुट्टियों पर चले गए

जयपुर: जेके लोन अस्पताल में प्लाज्मा चोरी प्रकरण में गठित जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में अधीक्षक को बड़ा जिम्मेदार माना है. कमेटी ने रिपोर्ट में लिखा कि अस्पताल अधीक्षक जांच के दौरान छुट्टियों पर चले गए.

तथ्य जुटाने के लिए भी अधीक्षक से सपोर्ट नहीं मिला. रिपोर्ट में यहां तक बताया कि अस्पताल में बेहतर कार्य, निरीक्षण, आकलन, अन्य कार्यों के लिए जिस RMRS की हर 3 महीने में बैठक होनी चाहिए थी RMRS की दो साल में भी बैठक नहीं हुई थी. अस्पताल में जहां प्लाज्मा रखा हुआ था. वह फ्रीज इतना भरा हुआ था कि उसे खोलते ही बैग गिरने लगते हैं. 

कभी भी ब्लड बैंक आकर यहां जांच नहीं की गई. अस्पताल में कितना प्लाज्मा आ रहा है और कितना बेचा जा रहा है? इसका कोई स्टॉक मेंटेन नहीं है.अधीक्षक ने कभी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली. फ्रीज में किस ब्लड ग्रुप का प्लाज्मा कहां है, इसकी कोई व्यवस्था नहीं थी.