नई दिल्लीः IPL में आज इतिहास रचा जाएगा. IPL को अपना एक नया चैंपियन मिलेगा. जो खिताबी टीमों में अपना नाम शामिल करेगी. आज की शाम इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी. जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खिताबी जंग होगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से महामुकाबला होगा.
खास बात ये होगी कि किसी एक टीम का 18 वर्षों का खिताबी इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. बेंगलुरु और पंजाब में से किसी एक के नाम ये ट्रॉफी होगी. इसके साथ ही टूर्नामेंट को एक नया विजेता मिलेगा. बेंलगुरु चौथी और पंजाब दूसरी बार IPL फाइनल खेलेगी.
विराट प्रदर्शन पर होगी निगाहेंः
आज विराट कोहली के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. टीम के लिए बैक बॉर्न का काम करने वाले किंग कोहली आज कैसा प्रदर्शन करते है. क्या आज खिलाड़ी टीम के लिए कुछ कमाल कर पाएंगे. क्योंकि RCB से शुरू से जुड़े विराट कोहली अभी तक टीम को चैंपियन नहीं बना पाए.
कोहली के सामने अय्यर की चुनौती.
हालांकि 'विराट' लक्ष्य के आगे श्रेयस का मैजिक आ सकता है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. क्वालिफायर-2 मुकाबले में टीम ने मैच में जान फूंक दी. और एकदम संयम के साथ टक्कर के मैच को जीत निकाला. जहां हीरो साबित हुए श्रेयस अय्यर. ऐसे में कहा जा सकता है कि आज के मैच में कोहली के लिए अय्यर चुनौती साबित होंगे.
RCB की संभावित प्लेइंग इलेवनः
विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन:
प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल