IPL-2025: रोमांचक मैच में पंजाब ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया, श्रेयस ने खेली तूफानी पारी

IPL-2025: रोमांचक मैच में पंजाब ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया, श्रेयस ने खेली तूफानी पारी

नई दिल्ली: IPL सीजन 2025 के रोमांचक मैच में पंजाब ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हराया है. पंजाब के कप्तान श्रेयस ने खेली 42 गेंदों में 97* रन की तूफानी पारी है.

श्रेयस ने शतक की सोचे बगैर साथी बल्लेबाज शशांक को खुलकर खेलने की छूट दी. इसी की बदौलत शशांक ने 16 गेंदों में नाबाद 44 रन ठोके. 244 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात 5 विकेट खोकर 232 रन बना सकी. 

 

साई सुदर्शन की 74, बटलर की 54, रदरफोर्ड की 46 रन की पारी काम नहीं आई.  आज अपने 'होमग्राउंड' गुवाहाटी में कोलकाता से राजस्थान रॉयल्स भिड़ेगी.

Advertisement