आईपीएल 2025 का कार्यक्रम जारी, जयपुर में होंगे राजस्थान रॉयल्स के 5 मैच, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. उद्घाटन मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता में 22 मार्च को होगा. जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के पांच घरेलू मैच होंगे. रॉयल्स अब दो अन्य मैच गुवाहाटी मे खेलेगी. इस बार फाइनल की मेजबानी 10 साल बाद कोलकाता के ईडन गार्डन को मिली है. 

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर आईपीएल मुकाबलों की तैयारियां शुरू हो गई है. साउथ पैवेलियन में दर्शक दीर्घा को बड़ा किया जा रहा है. वहीं खेल भवन व आरसीए एकेडमी की छतों पर भी वीआईपी स्टैंड बनाए जा रहे हैं. इस बीच आईपीएल का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने कुल सात घरेलू मैचों में से पांच जयपुर में खेलने का फैसला किया है. दो मैच गुवाहाटी में होंगे.

जयपुर मैचों का कार्यक्रम
जयपुर में पहला मैच 13 अप्रैल को होगा
राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला आरसीबी से होगा
दूसरा मैच 19 अप्रैल को लखनऊ व रॉयल्स के बीच होगा
तीसरा मैच 28 अप्रैल को रॉयल्स व गुजरात के मध्य होगा
एक मई को जयपुर में रॉयल्स व मुंबई के बीच भिड़ंत होगी
16 मई को रॉयल्स व पंजाब के बीच होगा मुकाबला

फाइनल 25 मई कोः
इस बार आईपीएल में 65 दिन में 74 मैच खेले जाएंगे. 18 मई तक लीग स्टेज के 70 मैच होंगे, जिनमें 12 डबल हेडर हैं. यानी 12 बार 1 दिन में 2 मैच खेले जाएंगे. फाइनल 25 मई को कोलकाता में होगा. IPL में परंपरा रही है कि टूर्नामेंट का ओपनिंग और फाइनल मैच गत चैंपियन टीम के होमग्राउंड पर खेला जाता है. इस बार भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में यह दोनों मैच होंगे. फाइनल 25 मई को होगा, कोलकाता में 23 मई को क्वालिफायर-2 भी खेला जाएगा. पिछले सीजन की रनर-अप टीम सनराइजर्स हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम में भी 2 प्लेऑफ मैच होंगे. यहां 20 मई को क्वालिफायर-1 और 21 मई को एलिमिनेटर खेला जाएगा. 

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरूः
लीग में 13 वेन्यू पर 10 टीमों के मुकाबले खेले जाएंगे. 10 टीमों के होम ग्राउंड अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मुल्लांपुर (मोहाली), दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, हैदराबाद होम ग्राउंड हैं. इनके अलावा गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला यानी कुल 13 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे. गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होमग्राउंड है, यहां टीम के 2 मैच होंगे. टीम 26 मार्च को कोलकाता और 30 मार्च को चेन्नई से यहां भिड़ेगी. वहीं धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड है. यहां टीम के 3 मैच होंगे. विशाखापट्टनम दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा होमग्राउंड है. यहां टीम 2 मैच खेलेगी. इस बार आईपीएल का आयोजन चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद होगा. चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को होगा. इसके 12 दिन बाद IPL शुरू होगा. यानी प्लेयर्स को तैयारी के लिए 2 हफ्ते भी ठीक से नहीं मिलेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी

Advertisement