IPS राजीव शर्मा बने राजस्थान के DGP, 2 साल के लिए हुई नियुक्ति, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश 

जयपुर: IPS राजीव शर्मा राजस्थान के DGP बन गए हैं. राजीव शर्मा की 2 साल के लिए नियुक्ति हुई. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. राजीव शर्मा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के सबसे वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं.  

राजीव शर्मा भरतपुर और बीकानेर में IG रह चुके हैं. झालावाड़, दौसा, राजसमंद, जयपुर ट्रैफिक, भरतपुर और जयपुर में SP के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. IPS राजीव कुमार शर्मा की दो वर्ष के लिए नियुक्ति हुई.

पदभार संभालने के दो साल तक डीजीपी बने रहेंगे. उन्हें इसी के साथ अपेक्स स्केल में पदोन्नत भी किया. आदेश में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हवाला दिया, जिसके बाद कम से कम दो वर्ष के लिए DGP की नियुक्ति होती है.