IPS राजीव शर्मा बने राजस्थान पुलिस बेड़े के नये मुखिया, पुलिस मुख्यालय में संभाला DGP पद का कार्यभार

IPS राजीव शर्मा बने राजस्थान पुलिस बेड़े के नये मुखिया, पुलिस मुख्यालय में संभाला DGP पद का कार्यभार

जयपुर : IPS राजीव शर्मा राजस्थान पुलिस बेड़े के नये मुखिया बने हैं. 1990 बैच के IPS राजीव शर्मा की 2 साल के लिए नियुक्ति हुई है. राजस्थान पुलिस मुख्यालय में DGP पद का कार्यभार संभाला है. कार्यवाहक डीजीपी संजय अग्रवाल से पदभार ग्रहण किया है. 

डॉ.मेहरड़ा की सेवानिवृत्ति के बाद अग्रवाल को अस्थायी जिम्मा दिया था. इससे पहले राजीव शर्मा नई दिल्ली में BPRD के डायरेक्टर जनरल पद पर तैनात थे.  राजीव शर्मा मूलतः यूपी के मथुरा निवासी हैं. वह एमए-एमफिल पास हैं. उनकी पहली पोस्टिंग साल 1992 में DSP के तौर पर जोधपुर सिटी में हुई थी. 

साल 2006 में एसपी से डीआईजी बने, PHQ में क्राइम ब्रांच में भी सेवाएं दी. 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक और 2006 में पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं. वरिष्ठ IPS राजीव शर्मा को पुलिस सेवा का 30 साल से ज्यादा का अनुभव है. राजीव शर्मा प्रदेश में ACB, SDRF के डीजी और RPA के डायरेक्टर रह चुके हैं.

राजीव शर्मा जोधपुर, झालावाड़, दौसा, राजसमंद, भरतपुर, जयपुर नॉर्थ के एसपी रह चुके है. इसके साथ ही जयपुर ट्रैफिक, CBI जयपुर, CBI दिल्ली में भी एसपी रह चुके हैं.