नई दिल्लीः ईरान-इजराइल के बीच तनाव एक बार फिर से चरम पर पहुंच गया है. बीती रात ईरान की ओर से इजराइल पर जमकर बमबारी की गई. मिसाइल छोड़ी गई. हमले की बीच इजराइल ने अपना एयर स्पेस भी बंद कर दिया. अब इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले के बाद ईरान का बयान सामने आया है. ईरान ने कहा कि यह हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिया की मौत का बदला था.
महत्वपूर्ण सैन्य स्थलों को निशाना बनाया गया है, यह हमलों की पहली लहर है. ईरान के मिसाइल हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान सामने आया. राष्ट्रपति बाइडेन ने X पोस्ट में कहा कि इजरायल को ईरानी मिसाइल हमलों से बचाने और क्षेत्र में अमेरिकी सेना की रक्षा करने में मदद करने के लिए तैयार है.
ईरान ने चेतावनी भी दी कि अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो तेहरान की प्रतिक्रिया "अधिक विनाशकारी होगी. संयुक्त राष्ट्र में ईरानी मिशन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह ईरान की जायोनी शासन के आतंकवादी हमलों के प्रति कानूनी, तर्कसंगत और वैध प्रतिक्रिया है.
वहीं दूसरी ओर IDF ने बड़ा दावा किया है कि इजराइल आज रात शक्तिशाली हमला करेगा. IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि इजराइली वायु सेना पूरी क्षमता से काम करना जारी रखेगी. और आज रात भी मध्य पूर्व में शक्तिशाली हमले जारी रखेगी. जैसा कि पिछले साल से होता आ रहा है.
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) के अधिकारी जेक सुलिवान ने कहा कि ईरान के खिलाफ क्या एक्शन होगा इस पर अमेरिका इजराइल से बात करेगा. ईरान ने लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इजराइल की रक्षा के लिए अमेरिका ने IDF के साथ बातचीत की है.