ईरान: ईरानी राष्ट्रपति रईसी का क्रैश हेलीकॉप्टर मिल गया है. इस विमान हादसे में इब्राहिम रईसी और ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की भी मौत की पुष्टि हुई है.
एक ईरानी अधिकारी ने बताया कि 19 मई को घने कोहरे में पहाड़ी इलाके को पार करते वक्त हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसा ऐसी जगह हुआ, जहां घना जंगल और पहाड़ी है. इससे पहले तुर्की के सर्चिंग ड्रोन को अजरबैजान की पहाड़ियों पर एक जलती जगह मिली थी.
ईरानी राष्ट्रपति रईसी का क्रैश हेलीकॉप्टर मिला, ईरान के राष्ट्रपति की मौत, विमान हादसे में इब्राहिम रईसी का निधन, ईरान के विदेश मंत्री की भी मौत की पुष्टि #Iran #EbrahimRaisi #FirstIndiaNews #BreakingNews pic.twitter.com/eO7vgvUFeX
— First India News (@1stIndiaNews) May 20, 2024