इजरायली एयर फोर्स ने बेरूत पर की बमबारी, रिहायशी इलाकों को बनाया निशाना, कई इमारतों को पहुंचा नुकसान

इजरायली एयर फोर्स ने बेरूत पर की बमबारी, रिहायशी इलाकों को बनाया निशाना, कई इमारतों को पहुंचा नुकसान

नई दिल्लीः इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर एयर स्ट्राइक की. इजरायली एयर फोर्स ने बेरूत पर बमबारी की है. जहां बेरूत में रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया गया. बेरूत के हेल्थ अथॉरिटी सेंटर पर भी बमबारी की गई. 

ऐसे में अल-मशरफियाह में कई इमारतों को नुकसान पुहंचा है. वहीं हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों में इजराइल ने लेबनान पर जो हमले किए उसमें 46 लोग मारे गए हैं. जबकि कई घायल हुए है. 

इससे पहले ईरान ने मंगलवार रात को इजरायल पर हमला बोला था. और एक के बाद एक कर बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ी. हमले के बाद ईरान ने कहा कि यह हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिया की मौत का बदला था.