कतर पर हमले के लिए इजरायली पीएम ने जताया खेद, नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस से कतर के PM को लगाया फोन

कतर पर हमले के लिए इजरायली पीएम ने जताया खेद, नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस से कतर के PM को लगाया फोन

नई दिल्ली : कतर पर हमले के लिए इजरायली पीएम ने खेद जताया है. नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस से कतर के प्रधानमंत्री को फोन लगाया है. 9 सितंबर को दोहा में हमास नेताओं पर हवाई हमले के लिए खेद जताया है.

इजरायली हमले में छह लोग मारे गए थे. नेतन्याहू ट्रंप से मुलाकात करने व्हाइट हाउस पहुंचे थे. यही से ट्रंप के कहने पर कतर के प्रधानमंत्री को उन्होंने फोन किया. संभावना है कि हमले में मारे गए कतर के गार्ड के परिवार को इजरायल मुआवजा दे सकता है.