ISRO ने अंतरिक्ष में रचा नया इतिहास, प्रोबा-3 की हुई सफल लॉन्चिंग, सूर्य के कोरोना की करेगा स्टडी

ISRO ने अंतरिक्ष में रचा नया इतिहास, प्रोबा-3 की हुई सफल लॉन्चिंग, सूर्य के कोरोना की करेगा स्टडी

नई दिल्लीः ISRO ने अंतरिक्ष में नया इतिहास रचा है. प्रोबा-3 की सफल लॉन्चिंग हुई है. सूर्य की स्टडी के लिए मिशन 'प्रोबा-3' लॉन्च किया गया है. जिसके द्वारा सूर्य के कोरोना की स्टडी की जाएगी. 

वहीं अगर बात करें की इसरो का ये मिशन क्या काम करने वाला है तो PROBA-3 मिशन सूर्य के कोरोना का अध्ययन करेगा. सूर्य के परिमंडल की सबसे बाहरी और सबसे गर्म परत का अध्ययन करेगा. ISRO इससे पहले भी दो प्रोबा मिशन सफल लॉन्च कर चुका है. 

बता दें कि प्रोबा-3 में दो उपग्रह शामिल हैं जो एक साथ जुड़े हुए हैं. दोनों एक साथ उड़ान भरेंगे जो कि सूर्य के बाहरी वातावरण के अध्ययन के लिए हर छोटी से छोटी जानकारी पृथ्वी पर भेजेंगे. दो उपग्रहों वाला यह दुनिया में अपनी तरह का पहला यान माना जा रहा है. जो कि आज उड़ान भरेगा.