नई दिल्ली: इसरो आज रात स्पाडेक्स मिशन लॉन्च करेगा. रात 9:58 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से लॉन्च करेगा. मिशन के तहत 2 सेटेलाइट लॉन्च करे जाएंगे.
इन सेटेलाइट का मकसद अंतरिक्ष में जोड़ने और अलग करने की तकनीक का परीक्षण है. स्पाडेक्स मिशन के साथ ही भारत इस दुनिया का चौथा देश बन जाएगा. जिसने स्पाडेक्स मिशन की लॉन्चिंग की है. अब तक अमेरिका, रूस और चीन ही इस मिशन में कामयाब हो सके हैं.
#Delhi: इसरो आज रात लॉन्च करेगा स्पाडेक्स मिशन
— First India News (@1stIndiaNews) December 30, 2024
रात 9:58 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से करेगा लॉन्च, मिशन के तहत 2 सेटेलाइट करे जाएंगे लॉन्च...#FirstIndiaNews #DelhiNews @mygovindia pic.twitter.com/TMVsZBlUW5