जयपुर: राजधानी जयपुर में बारिश का दौर जारी है. जयपुर के कई इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 11 जिलों में अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में मानसून पिछले दो सप्ताह से इनएक्टिव मोड में था. अब मानसून ट्रफ के नॉर्मल पोजिशन में आया. मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा के ऊपर एक साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव हुआ. इस कारण दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है.
आपको बता दें कि भादो में बादल जमकर बरस रहे है. मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया. बूंदी, सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई.वहीं दौसा, जयपुर, भरतपुर, टोंक, कोटा, बीकानेर, बारां, झालावाड़, पाली, करौली नागौर, भीलवाड़ा, अजमेर, चूरू, सीकर, जोधपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ में येलो अलर्ट जारी किया. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई.
कोटा संभाग में बाढ़ के हालात है. पिछले 24 घंटे में बूंदी में 9 इंच से ज्यादा पानी बरसा. सवाईमाधोपुर,कोटा, बारां, टोंक में भारी बारिश दर्ज हुई. मौसम विभाग ने आज 2 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया. चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया.
बूंदी, कोटा, राजसमंद,पाली, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही और जालोर में येलो अलर्ट जारी किया. बीकानेर और जैसलमेर को छोड़ सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया. वहीं भारी बारिश के अलर्ट पर 9 जिलों में स्कूलों छुट्टी की. चित्तौड़गढ़, टोंक, बारां, सवाईमाधोपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, डूंगरपुर, भीलवाड़ा जिलों में आज स्कूलों की छुट्टी रहेगी.