जयपुरः नाहरगढ़ में टाइगर के दीदार में अभी समय लगेगा. टाइगर सफारी का उद्घाटन तो कराया लेकिन अभी न वाहन उपलब्ध है और व्यवस्था भी नहीं है. 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उद्घाटन किया था. लेकिन उद्घाटन के बाद से ही पर्यटकों को सफारी शुरू होने का इंतजार है.
बरसात से सफारी ट्रैक्स बिगड़े, बड़ी-बड़ी झाड़ियां पनपी है. अभी डीसीएफ जगदीश गुप्ता की देखरेख में ट्रैक्स दुरुस्त किया जा रहे है. सफारी के लिए चार वाहनों के भी टेंडर प्रक्रिया जारी है. जल्द ही वाहन उपलब्ध होंगे. ऐसे में अभी सफारी शुरू होने में एक से दो सप्ताह का समय लग सकता है.
#Jaipur: नाहरगढ़ में टाइगर के दीदार में लगेगा अभी समय
— First India News (@1stIndiaNews) October 14, 2024
टाइगर सफारी का उद्घाटन तो कराया लेकिन अभी न वाहन उपलब्ध नहीं व्यवस्था, 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया था उद्घाटन...#RajasthanWithFirstIndia @BhajanlalBjp @ForestRajasthan @Sanjay4India1 @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/PafjKXoPCn