नाहरगढ़ में टाइगर के दीदार में लगेगा अभी समय ! बरसात से सफारी ट्रैक्स बिगड़े, बड़ी-बड़ी झाड़ियां पनपी

जयपुरः नाहरगढ़ में टाइगर के दीदार में अभी समय लगेगा. टाइगर सफारी का उद्घाटन तो कराया लेकिन अभी न वाहन उपलब्ध है और व्यवस्था भी नहीं है. 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उद्घाटन किया था. लेकिन उद्घाटन के बाद से ही पर्यटकों को सफारी शुरू होने का इंतजार है. 

बरसात से सफारी ट्रैक्स बिगड़े, बड़ी-बड़ी झाड़ियां पनपी है. अभी डीसीएफ जगदीश गुप्ता की देखरेख में ट्रैक्स दुरुस्त किया जा रहे है. सफारी के लिए चार वाहनों के भी टेंडर प्रक्रिया जारी है. जल्द ही वाहन उपलब्ध होंगे. ऐसे में अभी सफारी शुरू होने में एक से दो सप्ताह का समय लग सकता है.