नई दिल्लीः इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में जैक क्रॉली ने कमाल कर दिया है. इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्रॉली ने क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में वो कारनामा कर दिखाया है. जो आज तक सिर्फ दूसरी बार ही कायम हो पाया है. खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड़ के खिलाफ पहले ही ओवर में छक्का जड़ा दिया. और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है.
अभी तक 147 साल के क्रिकेट इतिहास में बल्लेबाज ये कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज है. इससे पहले साल 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ क्रिस गेल ने ये कमाल किया था. जब उन्होंने एक ही ओवर में दो छक्के जड़े थे. वहीं अब इस फेहरिस्त में जैक क्रॉली का नाम भी शामिल हो गया है. जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ ये इतिहास रचा है. क्रॉली ने तेज गेंदबाज टिम साऊदी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया.
बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 280 रन बोर्ड पर लगाए. जहां हैरी ब्रूक ने शतक जड़ा. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 125 रनों पर ही ढ़ेर हो गई. विलियमसन ने सर्वाधिक स्कोर 37 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम फिलहाल तक मैदान पर जिंदा है. और 5 विकेट के नुकसान पर 378 रन बनाए. हालांकि दोनों ही पारी में जैक फ्लॉप रहे.