जयपुर: जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा छोटी काशी जयपुर में 9 दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है.आचार्य रामभद्राचार्य ने कहा कि धर्म और राजनीति पति-पत्नी की तरह हैं. यह दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे हैं.
21 साल बाद जयपुर आगमन हुआ है. बहुत अच्छा लग रहा है. धारा 370 और पाकिस्तान के बारे में महाराज ने कहा कि बहुत जल्द पाकिस्तान विश्व पटल से गायब हो जाएगा. राम और राष्ट्र एक ही है, जो राष्ट्र भक्त है वहीं राम भक्त है.
रामलला की स्थापना के बाद अब कृष्ण जन्मभूमि को लेकर रहेंगे. जब तक कृष्ण विराजित नहीं हो जाते तब तक मैं किसी कृष्ण मंदिर के दर्शन नहीं करूंगा. गलता गद्दी हमारी है मुख्यमंत्री से जल्द ही बात कर के इस पर ट्रस्ट की स्थापना कराई जाएगी.
#Jaipur: जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा छोटी काशी जयपुर में 9 दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन
— First India News (@1stIndiaNews) November 13, 2024
आचार्य रामभद्राचार्य ने कहा-'धर्म और राजनीति पति-पत्नी की तरह, यह दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे, 21 साल बाद जयपुर आगमन हुआ...#JagadguruRambhadracharya #RajasthanWithFirstIndia… pic.twitter.com/QVhEWDUgrF