जयपुर: जयपुर में ACB ने कार्रवाई करते हुए प्रतापनगर थाने में कांस्टेबल को ट्रैप किया है. ACB ने कन्हैया मीणा को 5 हजार की घूस लेते दबोचा है. परिवादी को गिरफ्तार करने की धमकी देकर घूस मांगी थी. ASP भूपेंद्र चौधरी, DSP नीरज गुरनानी ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.