जयपुर ACB की अजमेर में बड़ी कार्रवाई, अलवर गेट थाने का ASI नंद भंवर ट्रैप

अजमेरः जयपुर ACB की अजमेर ने बड़ी कार्रवाई की है. अलवर गेट थाने का ASI नंद भंवर ट्रैप हुआ है. ACB ने 50 हजार रुपए की घूस लेते दबोचा है. बताया जा रहा है कि मुकदमे में धारा बढ़ाने की एवज में घूस मांगी थी. 

ऐसे में मामले की सूचना मिलने पर एसीबी ने अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अलवर गेट थाने का ASI नंद भंवर को ट्रैप किया है. ACB ASP ललित शर्मा ने कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB DG डॉ.रविप्रकाश मेहरड़ा, DIG रणधीर सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की गई.