जयपुरः जयपुर ACB ने खेतड़ी में बड़ी कार्रवाई की है. ACB ने SDM बंशीधर को ट्रैप किया है. 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते दबोचा है. साथ ही एक क्रॉकरी का सेट भी ACB ने बरामद किया है. ASP पुष्पेंद्र सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया. DG रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर कार्रवाई की गई.
#Jaipur: ACB की खेतड़ी में बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) December 10, 2024
ACB ने SDM बंशीधर को किया ट्रैप, 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते दबोचा, साथ ही एक क्रॉकरी का सेट भी ACB ने किया बरामद, ASP पुष्पेंद्र सिंह ने दिया कार्रवाई को अंजाम, DG रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर कार्रवाई #RajasthanWithFirstIndia #ACB…