जयपुर: जयपुर ACB का बहरोड सदर थाने में बड़ा ट्रैप किया गया. थाने का SHO राजेश और उसका रीडर अजीत को ट्रैप किया गया. आई फोन 15 PRO लेते हुए ACB ने ट्रैप किया. परिवादी ने ही थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.
परिवादी को ही मुकदमे में गिरफ्तार करने की एवज में घूस मांगी थी. लगातार धमकी देकर परिवादी को परेशान किया जा रहा था. ACB एएसपी सुनील सिहाग, DSP नीरज भारद्वाज ने कार्रवाई की.
जयपुर ACB का बहरोड सदर थाने में बड़ा ट्रैप
— First India News (@1stIndiaNews) June 1, 2024
थाने का SHO राजेश और उसका रीडर अजीत ट्रैप, आई फोन 15 PRO लेते हुए ACB ने किया ट्रैप, परिवादी ने ही करवाया था थाने में मुकदमा दर्ज...#Jaipur #RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki pic.twitter.com/gtg7iN0qPI
ACB डीजी डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर कार्रवाई हुई. आपको बता दें कि जयपुर ग्रामीण ACB की बहरोड़ सदर थाने में कार्रवाई हुई. आई फोन लेते SHO व रीडर को ट्रैप किया. दिल्ली निवासी परिवादी ने ACB में शिकायत की थी. मामले मे तीन दिन पहले भी ACB ने कार्रवाई करने की कोशिश की थी.