जयपुर : जयपुर एयरपोर्ट पर फिर गांजा पकड़ा गया है. DRI ने जयपुर एयरपोर्ट पर कार्रवाई की है. विश्वस्त सूत्रों ने अहम जानकारी दी. विमान यात्री के सामान से गांजा बरामद किया.
करीब 10 किलो हाईड्रोपोनिक वीड्स (गांजा) बरामद किया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 करोड़ रुपए पकड़े गए गांजे का मूल्य है. कस्टम्स ने जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार को 1.591 किलो, शनिवार को 11.500 किलो गांजा पकड़ा था.
10 सितंबर को DRI ने भी 15.740 किलो गांजा पकड़ा था. DRI अधिकारी मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं.