जाम से निजात मिली नहीं टोल में कर दी वृद्धि, जयपुर-अजमेर NH पर NHAI ने बढ़ाई टोल दरें

जाम से निजात मिली नहीं टोल में कर दी वृद्धि, जयपुर-अजमेर NH पर NHAI ने बढ़ाई टोल दरें

जयपुर : जाम से निजात नहीं मिली और टोल में वृद्धि कर दी गई है. जयपुर-अजमेर NH पर NHAI ने टोल दरें बढ़ा दी हैं. अलग-अलग श्रेणियों में 10 रुपए से लेकर 70रुपए तक टोल बढ़ाया है. ठिकरिया टोल प्लाजा पर कार की दर अब 85 के बजाय 95 रुपए कर दी गई है.

हल्के कमर्शियल व्हीकल और मिनी बस 140 के स्थान पर 155 रुपए कर दिए हैं. बस एवं ट्रक 295 रुपए के स्थान पर 330 रुपए कर दिए हैं. 3xl वाले कमर्शियल व्हीकल 320 के स्थान पर 360 रुपए हो गए हैं. हैवी व्हीकल 4 से 6 एक्सेल 460 से 515 रुपए हो गए हैं. 

7 एक्सेल से अधिक के वाहन 560 से 630 रुपए हो गए हैं. बड़गांव-किशनगढ़ टोल पर कार की दर 55 के स्थान पर 60 रुपए हो गई है. आज मध्य रात्रि 12 बजे से टोल की नई दरें लागू होंगी.

Advertisement