Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिला जयपुर शहर, घरों से बाहर निकले सहमे लोग

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार तड़के 4 बजकर 9 मिनट पर  भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप इतना तेज था कि लोगों को 2-3 सैकंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए और विस्फोटक जैसी आवाज सुनाई दी. इसके बाद लोग घरों से बाहर आ गए. 

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 नापी गई है. फिलहाल, भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. तो वहीं राजस्थान कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर चिंता जताई है, उन्होंने कहा कि "जयपुर सहित प्रदेश में अन्य जगहों पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए" I hope you all are safe!