राजस्थान में बरस रही मानसून की मेहर, जयपुर के बांधों में बारिश का आंकड़ा जारी

राजस्थान में बरस रही मानसून की मेहर, जयपुर के बांधों में बारिश का आंकड़ा जारी

जयपुरः जयपुर जिले के बांधों में बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. बांधों में आज सुबह 8 बजे तक  बारिश का आंकड़ा दर्ज किया गया. रामगढ़ बांध में अब तक 139 एमएम, रायवाला 213 में एमएम, खरड़ में 229, कूकस में 144 एमएम, मानसागर (जलमहल) में 153 एमएम, दूबली में 257 एमएम, पाटन में 171 एमएम, कानोता में 231 एमएम बारिश हुई. 

खेजड़ी में 117 एमएम, शील की डूंगरी में 213 एमएम, शिव की डूंगरी में 145 एमएम, चंदलाई में 205 एमएम, नेवटा में 230 एमएम, गुलर में 195 एमएम, रामचंद्रपुरा 136 एमएम, जवानपुरा में 151 एमएम, बुचारा में 251 एमएम, बनेडी में 135 एमएम, छापरवाड़ा में 73 एमएम, नयासागर में 197 एमएम, हिंगोनिया में 218 और छोटी डूंगरी में अब तक 218 एमएम बारिश दर्ज की गई. जयपुर जिले के 35 बांधों में अब तक 5937 एमएम बारिश दर्ज हुई है.  

जयपुर संभाग के बांधों में 52.70 प्रतिशत पानीः
प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 57.74% पानी है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 52.70 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 56.07 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 16.81 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 79.95 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 56.01 प्रतिशत पानी और उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 35.66 प्रतिशत पानी है.