जयपुर: सांगानेर क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले साल की गर्मी के कठिन अनुभवों को ध्यान में रखते हुए, जयपुर डिस्कॉम प्रशासन ने इस बार पूरी तैयारी की है. डिस्कॉम की CMD, आरती डोगरा के निर्देश पर, सांगानेर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. अधिशासी अभियंता राजीव अग्रवाल के निर्देशन में बिजली आपूर्ति प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
इसमें लोवरलोडिंग की समस्या को हल करने के लिए 3 GSS (ग्रिड सब-स्टेशन) पर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई है. सुमेर नगर, कावेरी पथ और मुहाना मण्डी GSS पर ट्रांसफार्मर क्षमता को 8 MVA तक बढ़ाया गया है, जबकि पहले इन तीनों GSS पर 5 MVA के ट्रांसफार्मर लगे थे. इसके अलावा, पत्रकार कॉलोनी में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 5 MVA का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है.
इस साल, सांगानेर, मानसरोवर और प्रतापनगर क्षेत्रों में कुल 69 नए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, साथ ही 509 नए एलटी (लो वोल्टेज) फीडर भी खींचे गए हैं, ताकि लोड मैनेजमेंट में कोई दिक्कत न आए. हालांकि, क्षेत्र के विकास के चलते अगले तीन महीने अभियंताओं के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं, लेकिन ये प्रयास उपभोक्ताओं को गर्मी के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हैं.