जयपुर : 189 करोड़ का टेण्डर लेने के लिए "CA" डॉक्यूमेंट में छेड़छाड़ की गई है. जयपुर डिस्कॉम के भिवाड़ी सर्किल में चौंकाने वाला प्रकरण सामने आया है. केन्द्र सरकार की RDSS स्कीम के तहत सर्किल में विद्युत सुधार कार्य होने है.
टेण्डर लेने के लिए मैसर्स ARG इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड ने दस्तावेज पेश किए. उनमें दिए CA सर्टिफिकेट में छेड़छाड़ करते हुए एनुअल टर्नओवर छिपाने का आरोप है. दरअसल, डिस्कॉम में टेण्डर के लिए 56.76 करोड़ का एनुअल टर्नओवर मांगा था.
जबकि फर्म के CA सर्टिफिकेट में 55.69 करोड़ के एनुअल टर्नओवर का जिक्र था. लेकिन आवेदन करते वक्त फर्म ने एनुअल टर्नओवर के कॉलम को ही "गायब" किया. हालांकि, डिस्कॉम अधिकारियों ने UDIN पोर्टल के माध्यम से ये हेरफेर पकड़ी है.
ऐसे में अब मैसर्स ARG इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया गया है. अगले 30 दिन में जवाब मांगा है, अन्यथा RTPP एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. साथ ही "सीए" फर्म से भी मैसर्स ARG इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड की सूचना मांगी है.