VIDEO: बिजली कनेक्शन में देरी पर चार्जशीट का झटका ! जयपुर डिस्कॉम प्रशासन का लापरवाह अभियंताओं पर सख्त एक्शन, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : बिजली कनेक्शन में देरी पर अब जयपुर डिस्कॉम प्रशासन ने सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है. ताजा मामला भिवाड़ी सर्किल में सामने आया,जहां अभियंताओं ने लापरवाही बरतते हुए ग्रुप हाउसिंग के करेक्शन को अटकाकर डिस्कॉम को काफी बड़ी राजस्व चपत लगाई. ऐसे में डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा के निर्देश पर दो टेक्नोक्रेटस को चार्जशीट व एक एएओ को एपीओ किया गया है.

जयपुर डिस्कॉम प्रशासन ने नए कनेक्शनों को तय समय में जारी करने के सख्त निर्देश भले ही दे रखे हो, लेकिन फील्ड में अभियंताओं की मनमर्जी के चलते  उपभोक्ताओं का परेशान होना आमबात है. कुछ ऐसा ही चौकाने वाला प्रकरण तीन माह तक सरकारी फाइलों में दौड़ने के बाद आखिरकार जयपुर विद्युत भवन पहुंचा. नए कनेक्शनों को समय पर जारी करवाने को लेकर अत्यंत गंभीर डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा ने पड़ताल करवाई तो पता चला कि मैसर्स एप्सन हाईट्स फैसिलिटी मैनेजमेंट प्रा. लि. ने 33 केवी लाइन से 2500 केवीए सप्लाई के ग्रुप हाउसिंग के विद्युत कनेक्शन के लिए 11 मार्च को आवेदन किया गया था। सहायक अभियंता भिवाड़ी ने 6.50 करोड़ रुपए का डिमांड एस्टीमेट बनाकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय में भेजा. लेकिन बजाय जल्द विद्युतीकरण के एक ही बार आक्षेप लगाने के स्थान पर बार-बार आक्षेप लगाकर पत्रावली को लौटाया गया. जिसके चलते तीन माह तक कनेक्शन जारी नहीं हो पाया.

लापरवाही की हद.....!
-राजस्व के लिहाज से महत्वपूर्ण भिवाड़ी में नए कनेक्शन में देरी से जुड़ी खबर
-जयपुर डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा ने जब करवाई प्रकरण की जांच
-तो पता चला कि अधीक्षण अभियंता से लेकर अधिशासी अभियंता ने किया मौका मुआयना
-इसके बावजूद सहायक प्रशासनिक अधिकारी फाइल में ये पूछते हुए करता रहा टिप्पणी
-कनेक्शन वाले परिसर अथवा उसके समीप किसी अन्य लाइन के नहीं गुजरने की टिप्पणी
-जबकि मौका निरीक्षण के दौरान ही साफ हो गया था कि वहां कोई हाईवोल्टेज की लाइन नहीं है
-आखिरकार जब उपभोक्ता ने जयपुर में की शिकायत तो सामने आया राजस्व हानि का ये प्रकरण
-आश्चर्य की बात ये कि 14 जून को सीएमडी तक पहुंचा मामला,उसके बाद दौड़ी कनेक्शन की फाइल
-जबकि इससे पहले तक कनेक्शन की फाइल सहायक प्रशासनिक अधिकारी, जेईएन, एईएन,
-अधिशासी अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता के बीच करीब तीन माह तक ऊपर से नीचे घूमती रही
-प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया कि तय समय पर डिमाण्ड नोट का 6.5 करोड़ की राशि होती जमा
-तो पिछले वित्तीय वर्ष की बैलेंस शीट में होता सुधार, साथ ही डिस्कॉम को मिलता बड़ा राजस्व

फील्ड अभियंताओं की इस लापरवाही को लेकर भले ही बड़ा एक्शन लिया गया हो, लेकिन साथ ही इस केस को नजीर के रूप में भी पेश किया जा रहा है. डिस्कॉम सीएमडी की अध्यक्षता में कल हुई बैठक में सभी अधिशासी अभियंताओं को पीपीटी के माध्यम से ये कैसे बताया गया, साथ ही ये भी सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में इस तरह की कार्यशैली पर मुख्यालय से सख्त एक्शन लिया जाएगा ।

-डिस्कॉम के आर्थिक नुकसान की टेक्नोक्रेट्स के वेतन से होगी वसूली
-जयपुर डिस्कॉम प्रशासन का लापरवाह अभियंताओं पर सख्त एक्शन
-राजस्व के लिहाज से महत्वपूर्ण भिवाड़ी में सामने आया चौंकाने वाला प्रकरण
-तीन माह तक 6.50 करोड़ रुपए का डिमांड एस्टीमेट नहीं किया अभियंताओं ने जमा
-साथ ही कनेक्शन जारी होने पर मिलने वाली हाई टेरिफ का भी डिस्कॉम को हुआ नुकसान
-ऐसे में डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा ने प्रकरण में सख्त एक्शन लेते हुए दिए निर्देश
-राजस्व प्राप्ति में डिस्कॉम को हुए आर्थिक नुकसान का आंकलन करने के दिए निर्देश
-सूत्रों की माने तो जिम्मेदार अभियंताओं ने की जाएगी आर्थिक नुकसान की वसूली