राजस्व मामलों के डिस्पोजल में जयपुर जिला प्रशासन अव्वल ! नए दर्ज हो रहे प्रकरणों से अधिक हो रहा मासिक डिस्पोजल

जयपुरः राजस्व मामलों के डिस्पोजल में जयपुर जिला प्रशासन अव्वल है. नए दर्ज हो रहे प्रकरणों से अधिक मासिक डिस्पोजल हो रहा है. फिर भी जयपुर जिले में  32,738 राजस्व मामले पेंडिंग है. जिले में औसत प्रतिदिन 50 से अधिक नए राजस्व मामले दर्ज हो रहे है. पिछले माह जुलाई में 1570 नए राजस्व मामले दर्ज हुए है. 

जबकि जिले के अलग-अलग राज्य न्यायालयों में 2098 मामलों का निस्तारण हुआ है. जुलाई माह में चाकसू उपखंड में सर्वाधिक 190 प्रकरण दर्ज हुए है. जबकि इसी माह 204 मुकदमों के निस्तारण के साथ जिले की सर्वाधिक पेंडेंसी 2,879 चाकसू में है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित भी टारगेट में पीछे नहीं है.

शहर में पिछड़े, लेकिन ग्रामीण जिले में टारगेट से अधिक का डिस्पोजल किया. जयपुर में नए दर्ज 84 प्रकरणों के मुकाबले 74 का डिस्पोजल किया है. तो वहीं जयपुर ग्रामीण में नए दर्ज 47 के मुकाबले 68 मुकदमों का डिस्पोजल किया है.