जयपुर संभाग में सामान्य से 72.3 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज, जल संसाधन विभाग ने 1 जून से 31 अगस्त तक का आंकड़ा किया जारी

जयपुर संभाग में सामान्य से 72.3 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज, जल संसाधन विभाग ने 1 जून से 31 अगस्त तक का आंकड़ा किया जारी

जयपुरः मानसून के सीजन में बारिश का दौर लगातार जारी है. इसी बीच जल संसाधन विभाग ने राजस्थान में संभागवार बारिश का आंकड़ा जारी किया है. 1 जून से 31 अगस्त तक का आंकड़ा जारी किया गया है जिसके मुताबिक जोधपुर संभाग में सामान्य से 109 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. बीकानेर संभाग में सामान्य से 83.1 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. 

इसके अलावा अजमेर संभाग में सामान्य से 73.4 प्रतिशत अधिक बारिश, भरतपुर संभाग में सामान्य से 73 प्रतिशत अधिक बारिश, जयपुर संभाग में सामान्य से 72.3 प्रतिशत अधिक बारिश, सीकर संभाग में सामान्य से 46.8 प्रतिशत अधिक बारिश, कोटा संभाग में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक बारिश, पाली संभाग में सामान्य से 12.4 प्रतिशत अधिक बारिश,  उदयपुर संभाग में सामान्य से 11.6 प्रतिशत अधिक बारिश और बांसवाड़ा संभाग में सामान्य से 2.2 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. 

राजस्थान में सामान्य से अब तक 57 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. प्रदेश के 25 जिलों में सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई है. 16 जिलों में सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. जबकि 9 जिलों में सामान्य से 19 प्रतिशत तक अधिक बारिश हुई है.