दशहरा मैदान में जयपुर डॉग शो का आयोजन, पेट लवर्स उठा रहे डॉग शो का आनंद

जयपुर: दशहरा मैदान में जयपुर डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है. भारत 24 , फर्स्ट इंडिया न्यूज एंड सच बेधड़क न्यूजपेपर का ये आयोजन है. डॉग शो में भिन्न भिन्न ब्रीड के डॉग्स मौजूद हैं. पेट लवर्स डॉग शो का आनंद उठा रहे हैं. 

डॉग शो में पेट लवर्स के लिए डॉग कम्पटीशन आयोजित किया गया है. फूड स्टॉल्स और डॉक्टर स्टॉल्स की भी व्यवस्था है. डॉग शो में अडॉप्ट डॉन्ट शॉप को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. कई इंडियन डॉग्स भी अडॉप्ट हो रहे है.जयपुराइट्स डॉग शो में अपने पेट्स को लेकर पहुंच रहे हैं.

  

फर्स्ट इंडिया न्यूज चेयरमैन डॉ.जगदीश चंद्र भी डॉग शो में मौजूद हैं. कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने भी डॉग शो में शिरकत की है. शो में फूड स्टॉल्स और डॉक्टर स्टॉल्स की भी व्यवस्था है.