राजधानी में झमाझम बारिश का दौर जारी, जयपुर के कई इलाकों में हो रही तेज बारिश

राजधानी में झमाझम बारिश का दौर जारी, जयपुर के कई इलाकों में हो रही तेज बारिश

जयपुर : राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. जयपुर के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. सिविल लाइंस, सी-स्कीम, टोंक रोड, 22 गोदाम, परकोटा, सोडाला, रामबाग, सहकार मार्ग, अजमेर रोड, सांगानेर, मालवीय नगर, जगतपुरा, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा सहित कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है.

तेज बारिश से कई निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है. हालांकि फिलहाल जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. वहीं मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, दौसा, करौली जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. साथ ही एक दो दौर भारी बारिश के होने की संभावना है.

आमेर के सागर झील से देर रात बाहर आया मगरमच्छ:
वहीं तेज बारिश के चलते आमेर के सागर झील से देर रात मगरमच्छ बाहर आ गया. मगरमच्छ सागर रोड के नोल्या कुंड पहुंच गया जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. बार-बार आबादी क्षेत्र में मगरमच्छ आने से लोगों में दहशत का माहौल है. रात काफी होने से मगरमच्छ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी.

वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर बायोलॉजिकल पार्क छोड़ा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. सागर बांध पर भी काफी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही रही स्थानीय लोगों की मांग, प्रशासन की ओर से सागर बांध पर पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम हो.