मूसलाधार बारिश में पानी-पानी हुआ दशानन, राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश ने बिगाड़ा रावण दहन कार्यक्रम

मूसलाधार बारिश में पानी-पानी हुआ दशानन,  राजधानी जयपुर में झमाझम बारिश ने बिगाड़ा रावण दहन कार्यक्रम

जयपुर : मूसलाधार बारिश में दशानन पानी-पानी हो गया है. जयपुर में तेज बारिश के चलते जला नहीं रावण गल गया. राजधानी में झमाझम बारिश ने रावण दहन कार्यक्रम बिगाड़ दिया है. 

टोंक रोड, गोपालपुरा, रिद्धि-सिद्धि, सांगानेर, टोंक फाटक, सहकार मार्ग समेत शहरभर में झमाझम, तेज बारिश हो रही है. रावण दहन देखने निकले बच्चों के हाथ निराशा लगी है.

जलते रावण की जगह गलते रावण को देखने की मजबूरी है. रावण दहन के बड़े-बड़े आयोजनों को बारिश ने बिगाड़ दिया है. बारिश के चलते न पर्याप्त भीड़ जुटी, ना ही मनमुताबिक कार्यक्रम हुआ.