आज से जयपुर-जोधपुर और कोटा में एक नगर निगम, संभागीय आयुक्त ही प्रशासक के तौर पर देखेंगे संचालन

आज से जयपुर-जोधपुर और कोटा में एक नगर निगम, संभागीय आयुक्त ही प्रशासक के तौर पर देखेंगे संचालन

जयपुरः आज से जयपुर-जोधपुर और कोटा में एक नगर निगम हो जाएंगे है. तीनों शहरों के निगमों का कार्यकाल कल पूरा हुआ. आज से 6 नगर निगम मर्ज होकर 3 रह जाएंगे. पूर्ववत तीनों शहरों में एक-एक नगर निगम फिर से अस्तित्व में आए है. अस्थायी रूप से तीनों निगमों में संभागीय आयुक्त ही प्रशासक के तौर पर संचालन देखेंगे. 

फरवरी 2026 तक प्रदेश के सभी निकायों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा. इसके बाद सभी में एक साथ चुनाव कराने की योजना है. कोटा में संभागीय आयुक्त पीयूष सामरिया प्रशासक की जिम्मेदारी निभाएंगे. जोधपुर में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह प्रशासक के रूप में भार संभालेंगी. जयपुर की संभागीय आयुक्त पूनम प्रशासक के रूप में जिम्मा संभालेंगी.