जयपुरः जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण में एक और नए स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. दूसरे चरण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) में पहले 36 स्टेशन प्रस्तावित किए गए थे, लेकिन अब एक और नया स्टेशन प्रस्तावित करने से मेट्रो के दूसरे चरण में कुल स्टेशनों की संख्या 36 के बजाए 37 होगी. कहां बनेगा ये नया स्टेशन और क्यों हैं
जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण में प्रहलादपुरा रिंग रोड से लेकर विद्याधर नगर टोड़ी मोड़ तक 42 किलोमीटर 800 मीटर लंबे रूट पर मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी. राज्य सरकार की ओर से दूसरे फेज की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) मंजूर कर स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार को भेजी हुई है. भारतीय रेलवे की कंपनी राइट्स ने जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण की डीपीआर तैयार की है. इस डीपीआर में प्रहलादपुरा रिंग रोड से लेकर विद्याधर नगर टोड़ी मोड़ तक कुल 36 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं. लेकिन अब दूसरे चरण के इस रूट में एक और मेट्रो स्टेशन निर्मित किए जाने का फैसला किया गया है. इस नए स्टेशन को लेकर पहले जयपुर मेट्रो के सीएमडी वैभव गालरिया की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. इस बैठक में राइट्स को नए मेट्रो स्टेशन की संभावना तलाशने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद हुई दूसरी बैठक में राइट्स की ओर से इस नए स्टेशन को टेक्नीकली और ऑपरेशनली फिजिबल बताया गया. आपको सबसे पहले बताते हैं यह नया स्टेशन कहां बनेगा और इसके निर्माण की आवश्यकता क्यों है?
जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण को लेकर बड़ी खबर
दूसरे चरण में मेट्रो स्टेशनों की संख्या 36 के बजाए होगी 37
दूसरे चरण में एक और मेट्रो स्टेशन किया जाएगा निर्मित
प्रस्तावित राजस्थान मंडपम व यूनिटी मॉल के नजदीक होगा निर्मित
टोंक रोड पर तारों की कूंट पर बनाया जाएगा नया स्टेशन
राजस्थान मंडपम व यूनिटी मॉल के चलते किया फैसला
इनके कारण यहां संभावित यात्री भार के चलते किया फैसला
दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर बनना है राजस्थान मंडपम
जयपुर मेट्रो की हाल ही हुई उच्च स्तरीय बैठक में किया फैसला
दूसरे चरण की डीपीआर बनाने वाली कंपनी को दिए हैं निर्देश
रेलवे की कंपनी राइट्स को इसका विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने दिए निर्देश
ये नया 37 वां मेट्रो स्टेशन किया जाएगा निर्मित
डीपीआर में पहले से प्रस्तावित बी टू बायपास मेट्रो स्टेशन और
एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के बीच किया जाएगा निर्मित
बी टू बायपास मेट्रो स्टेशन से इसकी दूरी करीब 550 मीटर और
एयरपोर्ट स्टेशन से इसकी दूरी होगी 1.1 किलोमीटर
दूसरे चरण की डीपीआर बनाने वाली संस्था राइट्स को दिए थे निर्देश
जयपुर मेट्रो की ओर से नए स्टेशन की संभावना तलाशने के दिए निर्देश
इस पर राइट्स की ओर से जयपुर मेट्रो को बताया गया है कि
यहां स्टेशन निर्मित करने का प्रस्ताव टेक्नीकली एंड ऑपरेशनी है फिजिबल
यहां संभावित यात्री भार को देखते हुए है पूरी तरह फिजिबल
राजस्थान मंडपम और यूनिटी मॉल के कारण यहां मिलेगा अच्छा यात्री भार
देश की राजधानी में दिल्ली में प्रगति मैदान में भारत मंडपम का निर्माण किया गया है. जी-20 देशों की बैठक के आयोजन भी भारत मंडपम में किया गया था. इसी भारत मंडपम की तर्ज पर प्रदेश की भजनलाल सरकार की जयपुर में राजस्थान मंडपम और इसमें यूनिटी मॉल बनाने की योजना है. इसे देखते हुए ही जयपुर मेट्रो की ओर से यहां टोंक रोड पर तारों की कूंट पर नया मेट्रो स्टेशन बनाने का फैसला किया गया है.
टोंक रोड पर प्रस्तावित इस नए स्टेशन के तीन स्थानों पर बनेंगे एंट्री एंड एक्जिट पाइंट्स
तीन स्थानों से यात्रियों का स्टेशन में हो सकेगा आवागमन
पहला एंट्री एंड एक्जिट पॉइंट बनेगा स्टेशन के नजदीक,
दूसरा एंट्री एंड एक्जिट पाइंट होगा भूमिगत मार्ग
ताकि स्टेशन तक पहुंचने के लिए लोगों को सड़क नहीं करने पड़े पार
और तीसरा एंट्री एंड एक्जिट पाइंट बनेगा प्रस्तावित राजस्थान मंडपम
और यूनिटी मॉल के बहुत नजदीक,ताकि यात्रियों को आसानी हो
राजस्थान मंडपम में एग्जीबिशन हॉल, ओपन हॉल तथा
ऑडिटोरियम आदि सुविधाएं की जाएंगी विकसित
इसके अलावा राजस्थान मंडपम में बनाया जाएगा यूनिटी मॉल
मॉल में मेक इन इंडिया के तहत दिया जाएगा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा
स्टेशन व एंट्री एंड एक्जिट पाइंट के लिए ली जाएगी भूमि
तारों की कूंट के आस-पास निजी भूमि और
एयरपोर्ट परिसर की भूमि का किया जाएगा अधिग्रहण
मामले को लेकर जयपुर मेट्रो की हाल ही हुई थी बैठक
जयपुर मेट्रो के CMDवैभव गालरिया ने अधिकारियों को दिए निर्देश
राज्य सरकार की स्वीकृति के लिए अधिग्रहण का प्रस्ताव बनाने के निर्देश
इसके साथ ही नए स्टेशन को डीपीआर में शामिल करने ली जाएगी स्वीकृति
राज्य सरकार से मामले में स्वीकृति लेकर किया जाएगा शामिल
केन्द्र सरकार को भेजी गई डीपीआर में नए स्टेशन का प्रस्ताव किया जाएगा शामिल