जयपुर के दोनों नगर निगम का स्वच्छता का दावा, धरातल पर हालात बेहद खराब, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः राजधानी के दोनों ही नगर निगम भले ही शहर को स्वच्छ रखने का दावा कर रहे है लेकिन धरातल पर मौजूदा हालात बेहद खऱाब नजर आ रहे है जिसके पीछे वजह है ओपन कचरा डिपो लगातार निगम ओपन  कचरा डिपों का समाप्त करने की बात तो कह रहा है लेकिन अभी तक कोई सुधार ओपन कचरा डिपो को लेकर नहीं दिख रहा है ये हालात तो तब है जब स्वच्छता सर्वेक्षण जारी है ऐसे में अगर समय रहते हालात नहीं सुधरे तो एक बार फिर दोनों ही नगर निगमों की स्वच्छता रैकिंग गिर सकती है 

अधिकारियों की प्रोपर मॉनिटरिंग नहीं होने से बिगड रहे हालात
ऑपन कचरा डिपों ने बिगाड़ी नगर निगम की सेहत
डोर टू डोर कचरा संग्रहण होने के बाद भी बढ रहे ऑपन कचरा डिपो
दोनों ही नगर निगमों के पास नहीं अभी तक कोई समाधान
स्वच्छता सर्वेक्षण में ऑपन कचरा डिपों बनगी बड़ी समस्या 

डोर टू डोर कचरा संग्रहण के कार्य में दोनों ही नगर निगम लगातार मॉनिटरिंग करते हुए नजर आ रहे है लिहाजा अब पहले की तुलना में घर से घर से कचरा उठने लगा है अब पोर्टल पर घर से कचरा नहीं उठने की समस्याएं कम देखने को मिल रही है लेकिन राजधीनी की सड़को पर आए दिन कचरा देखने को मिल जाता है,निगम के सभी जोन उपायुक्त उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद ही फील्ड में नजर आ रहे है लेकिन वाकी वक्त अपने दफ्तरों से ही सफाई की मॉनिटरिंग करते है जिससे शहर की सड़को से गंदगी उठने का नाम ही नहीं ले रही है. 

नगर निगम 171 और 172 वें पायदान परः
फिलहाल दोनों ही नगर निगमों में स्वच्छता सर्वेक्षण जारी है पिछली रैकिंग की बात की जाए तो दोनों ही नगर निगम 171 और 172 वें पायदान पर है अगर समय रहते हालात नहीं सुधरे तो रैकिंग मे फिर से दोनों ही नगर निगम इन्ही पायदानों पर दिखाई देंगे. 

Advertisement