एयरलाइंस की 'दिवाली' ! किराया जेब की पहुंच से बाहर, 4 गुना तक बढ़ा; फ्लाइट भी खूब, लेकिन एयरलाइंस को रोके कौन ?

जयपुर: पांच दिवसीय दीप पर्व, जो हमारे देश का सबसे बड़ा त्यौहार भी है. इस त्यौहार को हर कोई अपने परिवारजनों के साथ मिल बैठकर मनाना चाहता है. लेकिन यदि आपके अपने जयपुर से बाहर किसी दूसरे बड़े शहर में काम करते हैं, तो उनके लिए इस दिवाली घर पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. वजह है कि ट्रेनों में सीटें पहले से बुक हो चुकी हैं और यदि विमान से सफर करना चाहते हैं तो एयरलाइंस आपकी जेब काटने के लिए तैयार बैठी हैं. 

यह खबर आपकी जेब से जुड़ी हुई है. ऐसा हर बार होता है, त्यौहार पर एयरलाइंस जैसे अपना मुनाफा कमाने के लिए हवाई किराया कई गुना बढ़ा देती हैं. हर बार विमानन नियामक एजेंसी डीजीसीए इस बेलगाम हवाई किराए पर नियंत्रण के लिए प्रयास भी करती है, लेकिन एयरलाइंस की इस मनमानी पर रोक नहीं लग पाती. इस बार भी दिवाली पर एयरलाइंस ने हवाई किराए की दरें कई गुना अधिक कर दी हैं. बेंगलूरु से जयपुर आने के लिए तो किराया 24 हजार रुपए तक पहुंच चुका है. जबकि आम दिनों में यह किराया 7 से 8 हजार रुपए के बीच ही रहता है. केवल बेंगलूरु ही नहीं, बल्कि मुम्बई, पुणे, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद आदि शहरों से जयपुर आगमन के लिए यात्रियों को किराया अधिक चुकाना पड़ रहा है. हवाई किराए की बढ़ी हुई दरें 20 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक जारी रहेंगी. 20 से 23 अक्टूबर तक जयपुर आने के लिए हवाई किराया ज्यादा लग रहा है. क्योंकि बड़े शहरों में रहने वाले जयपुरवासी इस मौके पर दिवाली मनाने के लिए जयपुर लौटेंगे. जबकि दिवाली के बाद वापस लौटने के लिए उन्हें जयपुर से जाने वाली फ्लाइट्स में 27 से 30 अक्टूबर तक अधिक किराया चुकाना पड़ेगा.

धनतेरस पर घर आएंगे, तो जेब से कटेगा धन !
- 22 अक्टूबर को मुम्बई से जयपुर का न्यूनतम किराया 18333 रुपए
- इंडिगो का किराया 18333 रुपए, एयर एशिया का 20407 रुपए किराया
- वहीं विस्तारा एयरलाइन में किराया लग रहा 22323 रुपए
- जबकि आम दिनों मुम्बई से जयपुर आने का किराया 5500 से 6500 रुपए
---------------------
- 22 अक्टूबर को बेंगलूरु से जयपुर का न्यूनतम किराया 20599 रुपए
- इंडिगो का 20599 से लेकर 20717 रुपए, गो फर्स्ट का 24998 रुपए किराया
- जबकि आम दिनों बेंगलूरु से जयपुर का किराया 8 से 9 हजार रुपए
---------------------
- 22 अक्टूबर को पुणे से जयपुर के लिए न्यूनतम किराया 22848 रुपए
- इंडिगो की मात्र एक फ्लाइट होने से किराया 22848 रुपए 
- जबकि आम दिनों पुणे से आने का किराया 5500 से 6500 रुपए
--------------------
- 22 अक्टूबर को चेन्नई से जयपुर के लिए बढ़ा किराया
- इंडिगो की एकमात्र फ्लाइट में किराया 24733 रुपए
- जबकि आम दिनों में 8 से 9 हजार रुपए लग रहा किराया
---------------------
- हैदराबाद से जयपुर के लिए 22 अक्टूबर को बढ़ गया किराया
- एयर एशिया का किराया 14242 से लेकर 16132 रुपए
- इंडिगो एयरलाइन का किराया 20910 रुपए
- जबकि आम दिनों हैदराबाद से आने का किराया 6 से 7 हजार रुपए
-------------------- 
- 22 अक्टूबर को अहमदाबाद से जयपुर के लिए बढ़ा किराया
- स्पाइसजेट में 11570 से लेकर 20915 रुपए किराया
- इंडिगो में 12873 रुपए लग रहा किराया
- जबकि आम दिनों में अहमदाबाद से आने का किराया 4 हजार से 4500 रुपए

हवाई किराया जब अधिकांश शहरों के लिए ज्यादा लग रहा है, वहीं कुछ शहर ऐसे भी हैं, जिनके लिए दिवाली पर भी किराया सामान्य या महज 20 से 25 प्रतिशत ही ज्यादा लग रहा है. दिल्ली से जयपुर आने के लिए किराया सामान्य ही रहेगा. इसकी सीधी वजह यह है कि दिल्ली से जयपुर आने के लिए रोजाना 8 फ्लाइट उपलब्ध हैं. साथ ही विमानों के अलावा एक दर्जन ट्रेनें व बड़ी संख्या में बसें उपलब्ध हैं. इसी तरह कोलकाता से जयपुर आगमन के लिए किराया ज्यादा नहीं बढ़ा है. कोलकाता में उच्च शिक्षा या रोजगार के सिलसिले में जाने वाले जयपुर शहरवासियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है, इसलिए यहां का किराया ज्यादा नहीं बढ़ा है. 

फ्लाइट भी खूब, लेकिन एयरलाइंस को रोके कौन ?
- मुम्बई से जयपुर के बीच रोज 8 फ्लाइट चल रही 
- इसके बावजूद मुम्बई से जयपुर आने का किराया 22 हजार रुपए पहुंचा
- बेंगलूरु से जयपुर के बीच रोज 5 फ्लाइट, फिर भी किराया 24 हजार
- हैदराबाद से जयपुर के बीच रोज 5 फ्लाइट, फिर भी किराया 20 हजार
- अहमदाबाद से जयपुर के बीच रोज 3 फ्लाइट, फिर भी किराया 20 हजार
- नियामक एजेंसी डीजीसीए नहीं करती एयरलाइंस पर कार्रवाई
- खुली छूट के चलते एयरलाइंस नियमित किराए से 3 से 4 गुना वसूल रहीं