जयपुर एयरपोर्ट से कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को मेदांता के लिए किया गया एयरलिफ्ट, एयर एंबुलेंस में एक परिजन भी गया साथ

जयपुर: राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को रविवार को ब्रेन हैमरेज होने के बाद जयपुर एयरपोर्ट से मेदांता के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. मेदांता चिकित्सकों की टीम के साथ ही एयर एंबुलेंस में एक परिजन भी साथ है. 

एयरपोर्ट तक SMS अस्पताल की पूरी टीम ने फॉलो किया है. इस दौरान SMS अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. रशिम कटारिया, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुधीर मेहता मौजूद रहे. शिफ्टिंग के अंतिम क्षण तक शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी मौजूद रहे.  

आपको बता दें कि डूडी का पिछले दो दिन से SMS अस्पताल के न्यूरो सर्जरी ICU में इलाज चल रहा था. पिछले करीब 36 घंटे से डूडी की हालत स्थिर बनी हुई है. परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड के चिकित्सों से हर पहलू पर चर्चा की. इस दौरान परिजनों की सहमति के बाद ही डूडी का ट्रीटमेंट नोट मेदांता भेजा गया. अब मेदांता से हरी झंडी मिलने के बाद शिफ्टिंग के लिए तैयारी शुरू हुई. हालांकि, आज की स्थिति को देखकर ही शिफ्टिंग पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. 

 

सीएम गहलोत कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की हेल्थ को लेकर चिंतित:
वहीं इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशीलता भी देखने को मिली है! सीएम गहलोत कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की हेल्थ को लेकर चिंतित है. गहलोत कल जोधपुर से जयपुर लौटते ही सीधे SMS अस्पताल पहुंचे. इसके साथ ही सीएम गहलोत कल दिनभर डूडी की सेहत को लेकर अपडेट लेते रहे. इसके साथ ही चिकित्सकों की टीम से भी लगातार रिपोर्ट ली. परिजनों की इच्छा की सूचना मिलते ही कल खुद मुख्यमंत्री गहलोत ने मेदांता में बात की. इसके बाद ही अब डूडी की शिफ्टिंग की तैयारी शुरू हुई है.