जयपुर: होली का त्यौहार नजदीक है. ऐसा पिछले कुछ वर्षों में पहली बार होगा जब होली पर हवाई किराए की दरें काफी कम होंगी. यहां तक कि हवाई किराए की दरें कोरोना काल की तुलना में भी सस्ती हैं. मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई आदि मेट्रो शहरों में रहने वाले जयपुरवासी सस्ते किराए में लौट सकेंगे. हालांकि ट्रेनों में इस बार भी लंबी वेटिंग लिस्ट के चलते मारामारी देखी जा रही है.
दरअसल ऐसा कम ही होता है जब त्यौहारों के मौके पर भी हवाई किराया जेब की पहुंच में हो. पिछले कुछ सालों में ऐसा लगभग पहली बार देखने को मिल रहा है. मुम्बई से जयपुर के लिए महज 3600 रुपए में सीट उपलब्ध है. चेन्नई से जयपुर आगमन के लिए भी करीब 6100 रुपए ही लग रहे हैं. जो यात्री अपने परिवारजनों के साथ त्यौहार मनाना चाहते हैं, वे कम किराया दरों पर सफर कर सकते हैं. हालांकि पिछली होली पर भी कोरोना का असर था और हवाई किराए की दरें अपेक्षाकृत रूप से कम थी. लेकिन इस बार हवाई किराए में बिल्कुल भी बढ़ोतरी नहीं दिख रही है. सभी बड़े शहरों से जयपुर आने के लिए फ्लाइट्स में किराया लगभग सामान्य जितना ही लग रहा है. ऐसे में यात्री आसानी से इस त्यौहार के मौके पर हवाई यात्रा कर सकते हैं.
होली पर हवाई किराया:-
- मुंबई से आवागमन के लिए रोज 12 फ्लाइट उपलब्ध
- 6 मार्च को मुंबई से जयपुर के लिए किराया 3600 से 6048 रुपए
- बेंगलूरु से जयपुर के लिए रोज 6 फ्लाइट, किराया 6511 से 9155 रुपए
- हैदराबाद से जयपुर के लिए रोज 5 फ्लाइट, किराया 6067 से 6367 रुपए
- कोलकाता से जयपुर के लिए रोज 3 फ्लाइट, किराया 7557 रुपए
- पुणे से जयपुर के लिए रोज 2 फ्लाइट, किराया 5416 से 5628 रुपए
- चेन्नई से जयपुर के लिए रोज 1 फ्लाइट, किराया 6076 रुपए
- अहमदाबाद से जयपुर के लिए रोज 4 फ्लाइट, किराया 4099 से 4416 रुपए
दूसरी तरफ ट्रेनों में यात्रियों के लिए राहत नहीं है. रेलवे द्वारा अलग से त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलाने की अभी तक कोई योजना नहीं बनाई गई है. जयपुर से उत्तरप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल रूट की ट्रेनों में स्लीपर क्लास में वेटिंग 100 से अधिक है. हालांकि रेलवे कुछ ट्रेनों में कोच की अस्थाई बढोतरी कर यात्रियों को सीट उपलब्ध कराने की औपचारिकता पूरी रहा है. जबकि त्यौहार स्पेशल ट्रेनों को चलाने की अभी तक कोई योजना नहीं बनाई गई है. केवल पहले से चल रही कुछ स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है. ऐसे में इस बार ट्रेन यात्रा के बजाय हवाई यात्रा ही यात्रियों के लिए सुविधाजनक साबित हो रही है.
होली पर जयपुर की प्रमुख ट्रेनों में वेटिंग:-
- ट्रेन 12956 जयपुर-मुम्बई सुपर में स्लीपर में 31, थर्ड एसी में 33 वेटिंग
- ट्रेन 15633 बीकानेर-गुवाहाटी 1 मार्च को स्लीपर में 131, थर्ड एसी में 51 वेटिंग
- ट्रेन 14854 जोधपुर-वाराणसी मरुधर में 6 मार्च को स्लीपर में 101, थर्ड एसी में 31 वेटिंग
- ट्रेन 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस में 6 मार्च को स्लीपर में 100, थर्ड एसी में 45 वेटिंग
- ट्रेन 12988 अजमेर-सियालदाह में 5 मार्च को स्लीपर में 200, थर्ड एसी में 68 वेटिंग
- ट्रेन 12308 जोधपुर-हावड़ा में 4 मार्च को स्लीपर में 98, थर्ड एसी में 44 वेटिंग
- ट्रेन 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय में 5 मार्च को स्लीपर में 68, थर्ड एसी में 13 वेटिंग
- ट्रेन 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत में 5 मार्च को स्लीपर में 51, थर्ड एसी में 21 वेटिंग
- ट्रेन 12413 अजमेर-जम्मूतवी पूजा में 5 मार्च को स्लीपर में 77, थर्ड एसी में 14 वेटिंग
- ट्रेन 12404 बीकानेर-प्रयागराज में 5 मार्च को स्लीपर में 101, थर्ड एसी में 17 वेटिंग
- ट्रेन 12968 जयपुर-चेन्नई में 5 मार्च को स्लीपर में 66 वेटिंग, थर्ड एसी में आरएएसी
- ट्रेन 19713 जयपुर-सिकंदराबाद में 4 मार्च को स्लीपर में 130, थर्ड एसी में 75 वेटिंग