जयपुर Jaipur News: मोर की आंख के ट्यूमर की सफल सर्जरी, 110 ग्राम का ट्यूमर निकाला; पहली बार प्रदेश में की गई इस तरह की सफल सर्जरी

Jaipur News: मोर की आंख के ट्यूमर की सफल सर्जरी, 110 ग्राम का ट्यूमर निकाला; पहली बार प्रदेश में की गई इस तरह की सफल सर्जरी

जयपुर: जयपुर चिड़ियाघर की टीम ने एक मोर की आंख के ट्यूमर की सफल सर्जरी की है. इस मोर को 24 फरवरी को रेस्क्यू किया गया था. बांयी आंख पर काफी बड़ा ट्यूमर था, आंख पुरी तरह बन्द थी. फिर 3 दिन मोर का स्ट्रेस कम करने, पहचान बनाने और ट्यूमर की जांच की गई. ट्यूमर आंख में नहीं होना पक्का करने के बाद ऑपरेट करने का निश्चय किया. 

डॉ अशोक तंवर, राजकिशोर योगी, राजेन्द्र सिंह की टीम ने 28 फरवरी को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक करीब डेढ़ घण्टे ऑपरेशन कर ट्यूमर को बाहर निकाला. करीब 110 ग्राम के ट्यूमर को बाहर निकाला गया. पहली बार मोर को एनिथिसिया देकर बेहोश कर ऑपरेशन किया गया, जो सफल रहा. 

मोर को सर्जरी के बाद रिबर्जन लगा कर होश में लाया गया:
मोर को सर्जरी के बाद रिबर्जन लगा कर होश में लाया गया. फिर मोर को ट्रीटमेंट केज में रखा. इसके बाद 1 और 2 मार्च को घाव में बची सिस्ट को निकाला, हर तीसरे दिन घाव को चैक किया. डीसीएफ डॉ कपिल चन्द्रवाल व एसीएफ रघुवीर मीणा ने बताया कि पूरी तरह ठीक होने पर मोर को उसके प्राकृतिक आवास में रिलीज कर दिया गया.

और पढ़ें