दशहरे के त्यौहार को देखते हुए जयपुर पुलिस अलर्ट, सभी जिलों में DCP कर रहे सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग

दशहरे के त्यौहार को देखते हुए जयपुर पुलिस अलर्ट, सभी जिलों में DCP कर रहे सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग

जयपुर : दशहरे के त्यौहार को देखते हुए जयपुर पुलिस अलर्ट पर है. सभी जिलों में DCP सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुरक्षा को देखते हुए जयपुर शहर में 16 एडिशनल DCP  27 ACP सहित संबंधित थानाधिकारियों को तैनात किया गया है.

इसके साथ ही 500 हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल RAC की 4 कंपनियां और PHQ से मिले 150 होमगार्ड तैनात किए गये हैं. भीड़भाड़ वाली जगहों पर सादा वस्त्रों में DST,CST के जवान तैनात रहेंगे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर डॉ. रामेश्वर सिंह ने जानकारी दी है.