जयपुर: संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एक्शन लिया है. जयपुर पुलिस ने डकैत जगन गुर्जर को गिरफ्तार किया है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई के निर्देशन में कार्रवाई हुई. जेल में बैठकर बाहर से रंगदारी मांगने और अवैध हथियार तस्करी मामले में गिरफ्तार किया.
#Jaipur: संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ का एक्शन
— First India News (@1stIndiaNews) July 2, 2024
जयपुर पुलिस ने डकैत जगन गुर्जर को किया गिरफ्तार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई के निर्देशन में हुई कार्रवाई...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/YTblxv71uY
कल भी DCP वेस्ट अमित कुमार ने कार्रवाई की थी. अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से 3 अपराधियों सहित 9 हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया था. अभी तक 43 हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. डकैत जगन गुर्जर से पूछताछ के बाद कई बदमाशों तक पुलिस पहुंचेगी.