VIDEO: जयपुर पोलो सीजन का आगाज, आज से 31 मार्च तक होंगे टूर्नामेंट, प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय पोलो खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

जयपुर: बहुप्रतीक्षित जयपुर पोलो सीजन का आगाज होने जा है. राजस्थान पोलो क्लब 30 जनवरी से 31 मार्च तक टूर्नामेंट आयोजित करेगा. यह अब तक का सबसे लंबा पोलो सीजन होगा, जिसमे 12 गोल हैंडीकैप के 2 टूर्नामेंट सहित महिला पोलो टूर्नामेंट भी होंगे. हालांकि इस बार 14 गोल का मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा. राजधानी जयपुर में मंगलवार से पोलो सीजन का आगाज हो रहा है.इस सीज़न का मुख्य आकर्षण 12 गोल का सिरमौर कप और जयपुर ओपन टूर्नामेंट होगा. सिरमौर कप 12 से 18 फरवरी तक खेला जाएगा, जबकि जयपुर ओपन 19 फरवरी से 25 फरवरी तक खेला जाएगा.

जयपुर के पूर्व राजघराने के पोलो खिलाड़ी पद्मनाभ सिंह फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल पोलो एम्बेसेडर ऑफ इंडिया,  नरेंद्र सिंह, राजस्थान पोलो क्लब के सचिव दिग्विजय सिंह ने  बताया कि पिछले सीजन में मैच की सफलता और भारी उत्साह को देखते हुए, जयपुर पोलो सीजन में इस वर्ष पुन: लेडीज पोलो मैच आयोजित किया जाएगा. इसका उद्देश्य महिलाओं को हॉर्स पोलो के खेल में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना है. इसका आयोजन 2 मार्च को प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन लेडीज पोलो के नाम से किया जाएगा.

जयपुर पोलो सीजन का आगाज:
-आठ गोल का एसएमएस गोल्ड वास कप 29 जनवरी से 4 फरवरी तक खेला जाएगा. 
-सीज़न का दूसरा टूर्नामेंट द राजमाता गायत्री देवी मेमोरियल कप है.
-आठ गोल का यह टूर्नामेंट 5 फरवरी से 11 फरवरी तक खेला जाएगा. 
-इसी प्रकार छह गोल का राजस्थान टूरिज्म पोलो कप 26 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किया जाएगा.
-4 मार्च से 10 मार्च और 11 मार्च से 17 मार्च तक दो आरपीसी कप होंगे. ये टूर्नामेंट चार गोल हैंडीकैप के होंगे. 
-इसके अतिरिक्त, दो आउट ऑफ हैट टूर्नामेंट क्रमशः 18 मार्च से 24 मार्च और 25 मार्च से 31 मार्च तक खेले जाएंगे.
-3 फरवरी को रघु सिन्हा माला माथुर मेमोरियल कप आयोजित होगा
-10 फरवरी को इंटरनेशनल पोलो मैच खेला जाएगा
-17 फरवरी को महाराज पृथ्वी सिंह बारिया कप होगा
-24 फरवरी को पद्मिनी देवी ऑफ जयपुर इंटरनेशनल शील्ड 
-2 मार्च को पीडीकेएफ लेडीज पोलो का आयोजन होगा

इस पोलो सीजन में खेल के टॉप पोलो खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें क्रिस मैकेंज़ी  मटियास वायल, मैट पेरी,  सैंटियागो मराम्बियो , डैनियल ओटामेंडी,  मनोलो एफ लोरेंटे  पद्मनाभ सिंह , शमशीर अली, अभिमन्यु पाठक, लांस वॉटसन, सिद्धांत शर्मा; ध्रुव पाल गोदारा, अंगद कलान, गोज़ालो यानजोन, बरनाल गाँजालो, कुलदीप सिंह राठौड़, नवीन सिंह शामिल हैं. पोलो टूर्नामेंट में सेना के कुछ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे.