जयपुर: जयपुर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे चल रही है, खास कर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहुत सी कमियां हैं जिनसे अनहोनी का डर बना रहता है.
राजधानी जयपुर में करीब 40 हजार सार्वजनिक परिवहन सेवा के निजी वाहन संचालित हो रहे हैं. इनमें रोज करीब तीन लाख यात्री सफर कर रहे हैं. लेकिन इन वाहनों का संचालन करने वाले चालक और परिचालक कौन हैं और इनकी पहचान क्या हैं, इसकी जानकारी न तो यात्री न ही ऑपरेटर्स और न ही पुलिस के पास है. यही कारण है कि जयपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के निजी वाहनों का संचालन निजी ऑपरेटर्स, कैब कंपनियां और व्यक्तिगत तौर पर ही किया जा रहा है. लेकिन ऑपरेटर्स, कैब कंपनियों की ओर से चालक और परिचालकों का न तो पुलिस वैरिफिकेशन कराया जाता है न ही वर्दी या आईडी कार्ड जारी किया जाता है. इधर, पुलिस के पास भी इन वाहनों के चालकों का कोई रिकॉर्ड नहीं है. ऐसे में रोज करीब तीन लाख यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इन वाहनों में करबी 40 फीसदी महिला यात्री सफर करती हैं. यानी एक लाख से अधिक महिलाएं सफर कर रही हैं. ऐसे में महिला यात्रियों को खास दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि गत दिनों भोपाल से जयपुर आ रही बस में कुछ युवकों ने महिला यात्रियों से अभद्रता कर दी. इतना ही नहीं, बस के चालक और परिचालक की ओर से भी यात्रियों की सुनवाई नहीं की गई.
वाहनों में सबसे अधिक दिक्कतें महिलाओं को होती है. शाम सात बजे बाद खासतौर से महिला यात्री कैब सर्विस लेने से हिचकती हैं. कैब ऑटो, कार और बाइक के चालकों की कोई पहचान नहीं होती. दरअसल, ऐसा कई बार होता है कि जो राइड बुक की जाती है और बुकिंग के समय चालक की डिटेल आती हैं. लेकिन मौके पर चालक दूसरा होता है. ऐसे में महिलाएं खुद को असुक्षित महसूस करती हैं. यात्री वाहनों के चालकों के लिए परिवहन विभाग ने कई नियम बना रखे हैं. राजस्थान मोटरयान नियम 1990 के तहत विभाग चालकों पर कार्रवाई हो सकती है लेकिन इस तरह की कार्रवाई कभी कभार ही नजर आती है.
यह है चालकों के लिए नियम :
- चालक वाहन चलाते समय कोई धूम्रपान नहीं करेगा
- वाहन का चालक वर्दी पहनकर रखेगा किसी दूसरे वाहनों में चढ़ने या उतरने वाले यात्रियों से हस्तक्षेप नहीं करेगा
- यात्रियों से सभ्यता और शालीनता के साथ पेश आएगा
- तय किराया अगर यात्री दे रहा है तो उसे यात्रा कराने से मना नहीं करेगा मोटर कैब को कोई दूसरा सहायक नहीं चला सकेगा