जयपुर में हल्की सी बारिश... जनता के लिए आफत, ड्रेनेज सिस्टम, सड़क निर्माण की हकीकत उजागर, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुर: इन दिनों शहर में हल्की सी बारिश आमजनता के लिए आफत बन रही है सडके सडक ना रहकर दरिया बन रही है वाहन चालक गड्डों में गिर रहे है,नाले उफान पर है इन सब के पीछे बजह सिर्फ एक ही है समय पर तैयारियां नहीं होना और सिर्फ कागजों में ही नालों की सफाई होना. आज फिर जयपुर के वो ही हालात है जो पिछले साल बने थे जयपुर शहर के दो नगर निगमों के मानसून की तैयारियों के दावे धराशाई दिखाई दे रहै है. 

राजधानी जयपुर में मानसून बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम और सड़क निर्माण की हकीकत उजागर कर दी. कई इलाकों में पानी भर गया, सड़कें दरिया बन गईं और जगह-जगह सड़कें धंसने की घटनाएं सामने आईं. इधर,कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए. कई इलाके जलमग्न हो गए. बारिश के बाद जयपुर शहर के निचले इलाकों में भारी जलभराव हो गया है.कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई. इस बीच ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर निगम की ओर से नालों की सफाई और जल निकासी के दावों की हकीकत पहली बारिश में ही सामने आ गई है

शहर के दौरे पर सचिव रवि जैन
स्वायत शासन सचिव रवि जैन ने किया शहर का दौरा
मानसून के दौरान जलभराव सहित अन्य जगहों का लिया जायजा
करतारपुरा नाला,एयरपोर्ट,जेएलएन,टोंक रोड,जगतपुरा सहित अन्य जगहों का लिया जायजा
हैरीटेज नगर निगम और ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में किया दौरा
डीएलबी डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह यादव
ग्रेटर निगम कमिश्नर डॉ गौरव सैनी साथ में रहे मौजूद

हाल में आई तबादला सूची के बाद स्वायत्त शासन विभाग के सचिव रवि जैन ने शहर का दौरा किया रवि जैन ने शहर के नाले,जलभराव वाले स्थान,शहर के सड़को की हालत को देखकर दोनों ही नगर निगम के कमिश्नर को मौके पर ही सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए लेकिन आपको बता दे कि पिछली बार भी मानसून के बाद सरकार के मुख्य सचिव सहित सभी अधिकारी बस में बैठकर शहर के दौरे पर निकले लेकिन उस दौरे का धरातल पर असर आजतक देखने को नहीं मिला उम्मीद करते है आज सचिव का दौरा आमजनता के लिए राहत की खबर लाएगा. 

बारिश यानिकी राजधानी के बाशिदों के लिए आफत सी हो गई है एक दौर था जब बाऱिश होने के साथ ही लोग अपने घरों से निकलकर बारिश का आनंद लेते थे लेकिन आज बारिश आनंद नहीं आफत नजर आती है.