Swachh Survekshan 2024: सबसे साफ शहरों में जयपुर टॉप 20 में पहुंचा, ग्रेटर नगर निगम को 16वीं, हेरिटेज को 20वीं रैंक, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नतीजे जारी किए गए, ग्रेटर नगर निगम को इस बार 16वीं रैंक हासिल हुई वहीं ग्रेटर नगर निगम को 10793 अंक मिले, इसी के साथ ग्रेटर नगर निगम को स्टेट मिनिस्ट्रियल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया, महापौर सौम्या गुर्जर ने ये अवार्ड ग्रहण किया. वहीं हेरिटेज नगर निगम को भी 20 वीं रैंक प्राप्त हुई हेरिटेज नगर निगम को 10630 अंक मिले.

--- इस बार इन चीजों पर रहा निगम का फोकस ---
-मैकेनाइज्ड स्वीपिंग सिस्टम की प्रॉपर मॉनिटरिंग की गई
-गीला-सूखा कचरा अलग अलग करने के लिए जन अभियान चलाए गए
-डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए हर जोन में अलग अलग टेंडर किए गए
-शहर में पनप रहे ओपन कचरा डिपो की संख्या में कमी लाई गई
-समय समय पर कचरे का प्रॉपर सेग्रीगेशन
-सड़क किनारे लगे लिटरबिन की संख्या में बढ़ोतरी और उनकी प्रॉपर सफाई

इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 ट्रिपल आर की थीम पर आयोजित किया गया. जिसमें रिड्यूस, रियूज और रिसाइकिल शामिल था. ग्रेटर नगर निगम ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस बार 16वीं रैंक हासिल की, अगर बात की जाए मैकेनाइज्ड स्वीपिंग सिस्टम, गीला-सूखा कचरा अलग अलग करना, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, ओपन कचरा डिपो, सेग्रीगेशन, सडक़ किनारे लगे लिटरबिंस को लेकर धरातल पर शानदार कार्य किया गया महापौर सौम्या गुर्जर ने पिछले तीन साल में लगातार धरातल पर रहकर सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत भी की, वहीं निगम के सफाई योद्धाओं और अधिकारियों ने पूरा साथ दिया. पिछली बार ग्रेटर नगर निगम की रैंकिंग 173वीं थी. लेकिन मजबूत इरादों के साथ ग्रेटर नगर निगम ने 16वीं रैंक हासिल की.

पिछले तीन साल से लगातार महापौर सौम्या गुर्जर सफाई व्यवस्था को लेकर खासा गंभीर नजर आयी, अलसुबह ही महापौर के सफाई व्यवस्था को लेकर दौरे, जन अभियान मे भागीदारी, सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढाना,उनके साथ झाडू लगाना और व्यापारियों के साथ संवाद से ही ये सब मुमकिन हो पाया. वहीं महापौर सौम्या ने ग्रेटर नगर निगम की इस रैंकिंग के पीछे ग्रेटर नगर निगम के सभी सफाई योद्धा, अधिकारी और कर्मचारी सहित ग्रेटर नगर निगम की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये सफाई को लेकर ये जीत निगम की नहीं है. आम जनता की है आगे भी इसी तरह कार्य करते हुए शहर को टॉप -10 में लाने का प्रयास करेंगे.